Ek Sharapit Jungle
Ye kahani h Ek Sharapit Jungle ki.
यह कहानी है उस Jungle की जिसे लोग श्रापित कहते हैं सच कहूं तो लोग सही कहते हैं!
यह Jungle जो बाहर से जितना खूबसूरत दिखता है अंदर से उतना ही खतरनाक और रहस्यमई है!
जो भी इस जंगल में घूमने आता है वह इस जंगल में डर से नहीं जा पाता। कुछ लोग जो यहां घूमने आए वह कुछ देर के लिए गए लेकिन किसी को कुछ याद नहीं रहा कि वह कहां गायब हो गए थे। लोगों का कहना है कि इस Jungle में भूत हैं। यहां पर लोगों को अजीब सी अवाजें भी सुनाई देती है जिसके बाद से लोग Jungle में पांव तक नहीं रखते।
कहा जाता हैं इसके आस पास रहने वाले लोग शाम होते हैं अपने घर की खिड़की दरवाजो मैं ताला लगा देते हैं और घर मैं दुबक जाते हैं उनका कहना हैं की शाम होते ही Jungle से अजीब अजीब सी आवाजे और रोने की आवाज आने लगती हैं जो सुनने मैं बहुत डरावनी होती हैं
लोगो का कहना हैं की इस जंगल मैं एक उद्दंतस्तरी उत्तरी थी जिसे लोगो ने देखा था उनका कहना हैं की इस Jungle मैं एलियन का निवास हैं इसी लिए जो भी इस Jungle मैं जाता हैं वापस नहीं आता हैं
यहाँ के लोग कहते हैं की इसी गांव एक किसान की बेटी भूलवंश इस Jungle मैं घुस गई और उसके बाद गायब हो गई मगर ठीक 5 साल बाद वह लड़की उसी Jungle से बाहर आई मगर वह पूरी तरह से अपनी याद्दाश भुला चुकी थी उसके बाद कुछ समय मैं उसकी मौत हो गई
इस Jungle मैं आपको एक भी पेड़ सीधे नहीं देखेंगे सभी पेड़ जड़ से घुमाउदार और बे आकर के हैं कोई कोई पेड़ तो ऐसे लगते हैं जैसे कोई मनुष्य सच मैं इंसान से पेड़ बन चुके हो कहा जाता हैं अंदर का मंजर बहुत ही भयावह हैं यह Jungle झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित है अगर आप कभी भी किसी भी जंगल में जहां तो पहले उसके बारे में पता कर लेता भी जाए! बहुत पता करने के बाद मुझे इस जंगल की सच्चाई पता चली बहुत सालों पहले एक ऋषि यहां पर तब किया करते थे और गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता था अपने गांव के लोगों में से किसी एक ने ऋषि के तक में विघ्न उत्पन्न की जिसे ऋषि का तप व्यर्थ हो गया तत्कालीन ऋषि ने उस मनुष्य को श्राप दिया तथा पूरे जंगल को श्राप दिया उन्होंने कहा तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट है तुम सब भूल जाओगे तथा इस जंगल में आने वाले लोग अपना मार्ग खो देंगे मतलब उनके कहने का तात्पर्य था किस जंगल में आने वाले हर व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देगा और वापस नहीं जा पाएगा!
ऋषि के श्राप पश्चात जो भी लोग इस जंगल में गए हैं वह अपना मार्ग खो बैठे और जंगल से बाहर नहीं आ पाए
और अगर कोई जंगल से बाहर आ भी जाता है तो उसे कुछ भी याद नहीं रहता चाहे वह बीती बातें ही क्यों ना हो
आज भी यह जंगल मौजूद है और लोग यहां जाने से डरते हैं!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.